श्री न्यूज़ के सीईओ रहे आलोक अवस्थी ने अपनी नई पारी साधना न्यूज़ के साथ शुरू की है। आलोक अवस्थी को प्रभातम ग्रुप का डायरेक्टर बनाया गया है। आलोक को प्रभातम ग्रुप के चैनेल्स की रीलांचिंग की ज़िम्मेदारी दी गई है। उन पर खास तौर से चैनल को उत्तर प्रदेश में मज़बूती दिलाने की ज़िम्मेदारी होगी। प्रभातम ग्रुप को उम्मीद है की आलोक अवस्थी के अनुभव का इस्तेमाल करके वो उत्तर प्रदेश में साधना न्यूज़ के पैर जमाने में कामयाब होगा।
इससे पहले आलोक अवस्थी श्री न्यूज़ को लांच करा चुके हैं। आलोक अवस्थी लॉन्चिंग के वक्त से श्री न्यूज़ की टीम का हिस्सा थे। उन्हीं की अगुवाई में श्री न्यूज़ की लांचिंग हुई थी। श्री न्यूज़ चैनल को कामयाबी की राह पर ले जाने और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में पहचान बनाने का श्रेय उन्हें ही जाता है। आलोक के इस्तीफा देने के बाद से श्री न्यूज़ की पकड़ कमज़ोर हुई है। अनुभवहीन लोगों के कारण श्री न्यूज़ अब तक पुरानी साख वापस नहीं हासिल कर पाया है।
भड़ास तक अपनी बात पहुंचाने के लिए bhadas4media@gmail.com पर सूचनाएं मेल कर सकते हैं