काम खत्म कर नोएडा के सेक्टर 10 से हरौला के लिए चले साधना न्यूज के दो पत्रकारों को लुटेरों के कहर का शिकार बनना पड़ा. इन्हें आटो से उतारकर इनका मोबाइल, पर्स इत्यादि लूट लिया. पीड़ित पत्रकारों के नाम हैं स्वप्निल राय और अमित पाल.
स्वप्निल साधना न्यूज यूपी में एसाइनमेंट पर हैं जबकि अमित पाल साधना न्यूज मध्य प्रदेश के साथ जुड़े हुए हैं. पत्रकारों ने पुलिस को सूचना दे दी है. पर अभी तक लुटेरों को पकड़ा नहीं जा सका है.