साधना न्यूज से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार संजय समर ने झारखंड में स्टेट न्यूज कोआर्डिनेटर के पद पर ज्वाइन किया है. संजय पिछले दो दशक से बिहार, झारखंड और असम की पत्रकारिता में सक्रिय रहे हैं. संजय जेवीजी टाइम्स, पायनियर, हिंदुस्तान, अमर उजाला, जनसत्ता जैसे अखबारों में काम कर चुके हैं. झारखंड की पत्रकारिता में उनकी अच्छी पकड़ है. संजय इन दिनों मिशन इंडिया अखबार से जुड़े हुए थे.
महुआ न्यूज से खबर है कि प्रीति तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर एंकर कम रिपोर्टर के पद पर कार्यरत थीं. प्रीति ने अपनी नई पारी अपकमिंग हेल्थ एवं लाइफ स्टाइल चैनल अंजन टीवी से शुरू की है. उन्हें यहां पर एंकर कम प्रोड्यूसर बनाया गया है. इन चैनल का फोकस यूपी और बिहार-झारखंड पर रहेगा. प्रीति ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में जनमत के साथ की थी. इसके बाद उसके बाद वे हमार टीवी से जुड़ गईं. वहां से इस्तीफा देने के बाद वे ए2जेड से जुड़ी. इसके बाद महुआ न्यूज ज्वाइन कर लिया था. प्रीति की गिनती तेजतर्रार एंकरों में की जाती है.