भास्कर समूह के सिटी भास्कर, इंदौर से खबर है कि वरिष्ठ लेखिका वीना नागपाल का कॉलम बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया है. अखबार के अंदर जमकर राजनीति चल रही है. बताया जा रहा है कि वीना ने भारी मन से भास्कर से नाता तोड़ते हुए दबंग दुनिया का साथ थाम लिया है. गौरतलब है कि भास्कर में एक एक करके अनुभवी लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.
दूसरी तरफ ये खबर है कि नेशनल एडिटर कल्पेश याज्ञनिक ने जिन तीन लोगों को भोपाल से इंदौर में सिटी भास्कर के हाथ मजबूत करने के लिए भेजा था. उनमें से दो लोग वापस भोपाल लौट आए हैं.