उत्तराखंड से खबर है कि अमर उजला के सितारगंज रिपोर्टर यामीन मालिक के खिलाफ सितारगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज़ किया गया है. शिकायतकर्ता अफरोज का कहना है कि उनकी दुकान के पास राजा और यामीन के भाई मोइन का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. मोईन ने अपने भाई यामीन को फोन कर मौके पर बुला लिया.
आरोप है कि यामीन सहित कई लोगो ने मिलकर राजा पर हमला कर दिया. हमले में राजा को काफी चोटे आई हैं. पुलिस ने अमर उजला के पत्रकार यामीन अंसारी, उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की सितारगंज इकाई के महामंत्री व श्री न्यूज़ के पत्रकार यामीन मालिक, मोईन के खिलाफ मुकदमा कायम किया है.
उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की सितारगंज इकाई ने एस डी एम को पत्र देकर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया है और कहा है कि इस मामले की जांच जरूरी है. संडे पोस्ट के आकाश नगार का कहना है कि सितारगंज में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की चौकड़ी पत्रकारों पर फर्जी मामले दर्ज कराती रही है. पहले दि संडे पोस्ट के संवाददाता रवि रस्तोगी इसका शिकार हुए. इसके बाद एक अखबार चलाने वाले पत्रकार अकुंर ढल और अब न्यूज चैनल के पत्रकार भाई यामीन मलिक के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया गया है.