जावद : नगर पंचायत सीएमओ का पत्रकारों के प्रति रवैया ठीक नहीं है। उनसे किसी योजना के संबंध में जानकारी मांगी जाती है, तो वे अभद्रता करते हैं। यह बात शुक्रवार को जावद एसडीएम एनके वीरवाल से क्षेत्र के पत्रकारों ने कही। पत्रकारों ने बताया सीएमओ एआर सिद्दीकी से जब पत्रकार बनवारीलाल झरिया ने जानकारी मांगी तो उन्होंने अभद्रता की। सीएमओ के रवैए से पत्रकारों में आक्रोश है। पत्रकार एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की। अशोक पाटनी, दिलीप बांगड, जगदीश न्याती, जगदीश शर्मा, दिलीप सकलेचा, आशीष बंक, हरिशंकर भेरावत, सत्यनारायण शर्मा, विजय जोशी, बनवारीलाल जारिया उपस्थित थे।