उन्नाव में सीओ सिटी नेहा सिंह ने हिन्दुस्तान के फोटोग्राफर के साथ जमकर बदसलूकी की. पत्रकार की बाइक की चाभी निकाल ली और औकात में रहकर पत्रकारिता करने की धमकी भी दी.
29 नवम्बर को उन्नाव में सीओ सिटी के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी नेहा सिंह शहर के बड़े चौराहे पर चेकिंग के नाम पर लोगों से बदसलूकी कर रहीं थी. पता चलते ही हिन्दुस्तान के फोटोग्राफर शुभम घटना को कवर करने पहुंच गए. इस पर नेहा सिंह भड़क गई और पत्रकार की गाड़ी चेक करने के नाम पर उससे अभद्रता करने लगी. जब शुभम ने कहा कि वो पत्रकार है और ये उसका काम है तो नेहा सिंह ने कहा कि पत्रकार हो तो औकात में रहकर पत्रकारिता करो.
घटना का पता चलते ही शहर के पत्रकार इकठ्ठा होकर विरोध करने पहुंच गए लेकिन सीओ साहिबा ने उन सबको भी उलटा सीधा सुना डाला. सीओ सिटी का इस हरकत से नाराज पत्रकारों ने डीआईजी से मिलकर घटना की शिकायत की.