छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में पत्रकारों की राजनाति में बडा उलट फेर हुआ है। संस्थापक सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से अरविंद अवस्थी को हटा दिया और कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कमान देवदत्त तिवारी को सौंप दिया गया है। सात माह पहले उनके हाथ से हुई नियुक्तियां भी रद्द कर दी गई हैं। छत्तसीगढ़ वर्किंग जर्नलिस्ट की विशेष सामान्य सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एनकेआर पिल्ले ने की, इसमें सात महीनों में छ.ग. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन में किसी भी प्रकार की संगठनात्मक गतिविधियां शून्य रहने सामान्तर संगठन खड़ा करने के श्रमजीवी साथियों से सदस्यता शुल्क लेने के बावजूद सैकड़ों पत्रकारों के जीवन बीमा ना कराने, संविधान विरोधी कृत्यों की वजह से पंजीयक श्रम विभाग द्वारा पंजीयन समाप्त करने संबंधित नोटिस जारी होने जैसे गंभीर मामले उठे।
यूनियन के संस्थापक 7 सदस्यों में से 5 सदस्यों श्री सुरेन्द्र जायसवाल, रवि बटाने, अनिल साकरे, परमेश्वर साहनी, सर्वेश सिंह इसके लिये जिम्मेदार अरविंद अवस्थी को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने और उनकी यूनियन की सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लिया। इसका सामान्य सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने समर्थन किया। उनके स्थान पर बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री देवदत्त तिवारी को प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया। 3 माह के अंदर छत्तीसगढ़ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक बुलाकर पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। इस दौरान कार्यसमिति के शेष सदस्य प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष देवदत्त तिवारी के साथ प्रदेश का दौरा कर संगठनात्मक कार्यों को अंजाम देंगे। इस सामान्य सभा में रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडे को इस यूनियन का सर्वसम्मति से संरक्षक घोषित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी द्वारा पिछले 7 महीनों में की गई सारी नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया। इसके अलावा भी पत्रकारों के हित में संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिये गये।
सभा में राजेश वासुदेव राघवेन्द्र सिंह, देवदत्त तिवारी तथा राशिद जमाज सिद्दीकी ने संबोधित किया। अपने अध्यक्षीय उद्बबोधन में श्री पिल्ले ने प्रदेश के पत्रकारों में एक जुटता बनाये रखने का आह्वान किया। सभा का संचालन यूनियन के प्रदेश महासचिव बीडी निजामी ने एवं आभार प्रदर्शन सुरेन्द्र जायसवाल ने किया। बैठक में जिलों के प्रतिनिधि के के वासुदेव, राघवेन्द्र सिंह, राजेश मोदी, सुरेन्द्र जायसवाल, मोहन साहू, सुबोध तिवारी, एनकेआर पिल्ले, सर्वेश सिंह, निखिल पाठक, ललित उपाध्याय, केदार महानंद, प्रवीण र्मिजे, संदीप श्रीवास्तव, जवाहर चौहान ईस्माल खान, तनवीर अहमद, के के शुक्ला शिव तिवारी, दिलीप शर्मा, आनंद ओझा, संतोष मलिक, हरिशंकर शर्मा, संतोष पांडे, शैलेन्द्र खरे, लेखराज नानवानी, सांई रेड्डी, संजीव तिवारी, टी व्ही मुरली, दिनेश चौहान, सोनल दुबे, कमल यादव, तामेश्वर देवांगन, चेतन कुमार, नरेन्द्र साहू, परमेश्वर साहनी, अमरीक सिंह संसोवा, दीपक वर्मा, रणजीत सिंह, योगेश वर्मा, रवि यादव, जयशंकर आचारी रविन्द्र वटाने, वीएन वानखेड़े सहित तमाम पत्रकार उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी महासचिव बीडी निजामी ने दी है।