चर्चित राडिया टेप कांड में उद्योगपतियों व सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों तथा अन्य के साथ टेप की गई टेलीफोन बातचीत की जांच के सिलसिले में कारपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया से सीबीआई ने पूछताछ की है. सीबीआई के सूत्रों राडिया के साथ पूछताछ किए जाने की पुष्टि की है. जबकि राडिया ने इस बारे में भेजे गए मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया.
सीबीआई ने ट्राई के पूर्व प्रमुख प्रदीप बैजल के साथ बातचीत के संबंध में चल रही जांच में पूर्व कारपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया को नामजद किया है. यह बातचीत कथित तौर पर रिलायंस इंडस्टरीज के पक्ष में बैजल को पाइपलाइन परामर्श समिति के चेयरमैन नियुक्त करने के संबंध में थी. उधर ट्राई के पूर्व चेयरमैन रहे बैजल ने आरोपों को नकारते हुए कहा है कि जांच चल रही है और वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे.