स्कूलों और बच्चों की प्रतिभा को विश्व पटल पर एक मंच देने के लिए बोर्ड ने यू-ट्यूब पर सीबीएसई चैनल के जरिए एक कदम बढ़ाया है। इसके जरिए स्कूलों के बच्चों की विभिन्न गतिविधियों को यू-ट्यूब पर कहीं भी देखा जा सकेगा। सीबीएसई ने यू-ट्यूब पर www.youtube.com/cbsechannel शुरू किया है। इसके माध्यम से बोर्ड व स्कूलों से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
बोर्ड की इस नई पहल से स्कूलों के बीच मेलजोल बढ़ेगा। साथ ही सीबीएसई ने इस चैनल के लिए स्कूलों में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के वीडियो भी अपलोड करने का फैसला किया है। इसके लिए बोर्ड ने स्कूलों से ऐसे वीडियो मंगवाए हैं जो कि किसी न किसी थीम पर आधारित हैं। सीबीएसई ने इसके लिए स्कूलों से स्वास्थ्य, लिंग संवेदनशीलता, समुदाय तक पहुंच, जीवन कौशल, समुदाय तक पहुंच, मूल्यपरक शिक्षा, हेरिटेज, आपदा प्रबंधन, सामाजिक मुद्दे, पर्यावरण व चिंता, नवीन शिक्षण जैसी थीम पर लघु फिल्में, चर्चा-परिचर्चा, वाद-विवाद व प्रजेंटेशन और अन्य गतिविधियों पर वीडियो तैयार कर 31 मार्च तक भेजने को कहा है। (प्रेनो)