साधना न्यूज से खबर है कि सुजाता ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर एंकर तथा सुजाता पिछले चार सालों से चैनल को अपनी सेवाएं दे रही थीं. वे एमपी-सीजी के अलावा बिहार-झारखंड चैनल के साथ भी जुड़ी थीं. उन्होंने अपनी नई पारी लाइव इंडिया के साथ शुरू की है. उन्हें यहां भी एंकर बनाया गया है.
पंजाबी जागरण, जालंधर से खबर है कि कपूरथला के प्रभारी इब्लीस का तबादला डेस्क पर कर दिया गया है. वे लम्बे समय से कपूरथला में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे. प्रबंधन ने उनके कामों से खुश होकर जालंधर बुला लिया है. उन्हें पूरे प्रदेश की खबरों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है. उनकी जगह पंजाबी जागरण का प्रभारी सेंकेंड मैन को बना दिया गया है.