मैं प्रवीन सिंह कानपुर का रहने वाला हूं. मैंने आज से 7 साल पहले सुदर्शन चैनल की फ्रेंचाइजी उसके चेयरमैन के कहने पर 200000/- रुपये में ली थी और चेयरमैन सुरेश चव्हानके ने ये वादा भी किया था कि आप या चैनल काम नहीं करते तो ये पैसा 3 साल बाद कभी भी वापस ले सकते हैं. ये बात लखनऊ आगरा इटावा झाँसी आदि के लोगों से भी की थी. पर ये चैनल आज 2012 तक अपना प्रसारण कानपुर में नहीं करा सका जिसके तहत मैंने 4 साल बाद से पैसा माँगना शुरू किया तो ये टालते रहे. अब तो फ़ोन ही नहीं उठाते.
ये चैनल अपने आप को देशभक्त कहता है. मुझे 4-5 लोगो की जानकारी है जिनका पैसा इसने नहीं वापस किया है. परन्तु ऐसे पता नहीं कितने लोग होंगे जिनका पैसा इस सुरेश चव्हानके ने बनाया होगा. क्या ये चैनल इसी तरह से लोगों के साथ धोखा करता है. मेरी बात पर गौर करिएगा. आप को ये संक्षिप्त जानकारी मैंने दे दी है. जरूरत पड़ी तो साक्ष्य भी हैं. कृपया न्याय दिलवाएं क्योंकि ये 200000/- रुपये कमाने में कम से कम 5 साल तो लग ही जायेंगे.
प्रवीण सिंह
कानपुर
sypraveen@gmail.com
Mo. 09415123153