Amitaabh Srivastava : सुब्रत रॉय प्रकरण पर टीम केजरीवाल की खामोशी पर ताज्जुब हो रहा है। आखिर सुब्रत रॉय पर भी करोड़ों आम आदमियों को चूना लगाने का आरोप है। मामला एक दो करोड़ का नहीं 20 हजार करोड़ का है और सीधे तौर पर देश की सबसे बड़ी अदालत के आदेश पर गिरफ्तारी हुई है । 2000 रुपये की आम आदमी टाइप हालत से लेकर अरबों की हैसियत वाले एक शख्स की बेहद सनसनीखेज और नाटकीय कहानी पर आम आदमी की पार्टी की तरफ से एक कमेंट तो बनता था बॉस। अँबानी के अलावा और भी विवादास्पद लोग हैं साहब..
(पत्रकार अमिताभ श्रीवास्तव के फेसबुक वॉल से)
Nadim S. Akhter : वीके सिंह बीजेपी में गए। अब किरण बेदी कब जा रही हैं। और अन्ना हजारे कब जाएंगे? ममता ने घुड़क दिया तो पार्टी-पक्ष की जरुरत पड़ेगी ना। सबकी पोल खुल रही है। और ये केजरीवाल, सुब्रत सहारा पर चुप क्यों है? क्या देश का सारा पैसा अकेले अंबानी गटकते हैं? चुनाव से पहले टीम अन्ना का चीरहरण हो गया। रंगे सियार।
(पत्रकार नदीम एस. अख्तर के फेसबुक वॉल से)