उत्तर प्रदेश में आम लोग तथा मीडियाकर्मियों पर पुलिस का कहर जारी है. खबर यूपी के सुल्तानपुर से है. कुछ लोग एक युवक की हत्या को लेकर एसपी कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे थे. पर पुलिस इनकी बात सुनने की बजाय इन पर लाठी चार्ज कर दिया. इसी घटना को तमाम अखबारों के प्रेस फोटोग्राफर कवर करने लगे. इससे नाराज पुलिस वालों ने पत्रकारों को गालियां देते हुए उन पर भी लाठी भांज दिया.
मौके पर फोटो खींच रहे हिंदुस्तान अखबार के फोटोग्राफर राज बहादुर यादव को भी पुलिस वालों ने लाठियों से पीट दिया. चार पुलिस वालों ने उनका कैमरा भी छीनने का प्रयास किया. कुछ और पत्रकारों से भी अभद्रता की गई. राज बहादुर को पीटे जाने से मीडियाकर्मियों में नाराजगी है. उन्होंने आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.