कन्नूर : एक महिला को सेक्स रैकेट पेशे में लाने का कथित रूप से प्रयास कर रही मलयालम टीवी सीरियल की अदाकारा को आज गिरफ्तार कर लिया गया। उसने टीवी में अभिनय का अवसर देने का वादा किया था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कन्नूर जिले के ममब्राम की रहने वाली ग्रीशमा (32) को कन्नूर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रीशमा कथित रूप से महिला को तंग कर रही थी। महिला ने इसकी पुलिस से शिकायत की। पुलिस द्वारा सुझाये गये योजना के अनुसार महिला ने अभिनेत्री को रेलवे स्टेशन पर आने के लिए कहा। पुलिस ने बताया कि स्टेशन पर प्रतीक्षा कर रही पुलिस ने अभिनेत्री को गिरफ्तार कर लिया। (एजेंसी)