सेवा में संपादक, भड़ास, खबर है कि हजारीबाग में सन्मार्ग अखबार का आफिस बंद हो गया है. रातोंरात सभी सामान लेकर पहले के ब्यूरो चीफ भाग गए. गुरु गोविन्द सिंह स्थित कार्यालय के मकान मालिक को भी किराया नहीं दिया है. हरिनारायण सिंह के संपादक बनते ही खलबली चालू हो गयी है. शैलेश शर्मा जो 5 अखबारों को छोड़ चुके हैं, उनको नया ब्यूरो चीफ बनाया गया है. फिलहाल संपादक और ब्यूरो चीफ दोनों एक ही रास्ते के मुसाफिर हैं. अभी ऑफिस न्यूज़11 के प्रमंडलीय प्रभारी मिथिलेश कुमार के आवास में चल रहा है.
पहले के सभी साथी अख़बार से कन्नी काट चुके हैं. उमेश कुमार, बबलू कुमार, प्रो. राजीव सबी ने हरिनारायण को देखते ही हरी भजन गाना शुरू कर दिया है. हरिनारायण सिंह की स्थिति ख़राब है. कभी हिदुस्तान के संपादक रहे हरिनारायण न्यूज़11 में रिपोर्टरी करते देखे गए तो अब सन्मार्ग का रास्ता साफ कर रहे हैं. लोग कह रहे है कि हरी अनंत हरी कथा अनंता ….
भ्रष्टाचार विरोधी मंच
हजारीबाग