सैय्यद हुसैन के बारे में पता चला है कि उन्होंने इंडिया टीवी के साथ नई पारी की शुरुआत की है. उन्होंने बतौर सीनियर प्रोड्यूसर और स्पोर्ट्स एंकर ज्वाइन किया है. सैय्यद इरशाद हुसैन इससे पहले आर्यन टीवी, पटना में एंकर हेड और स्पोर्ट्स एडिटर के पद पर कार्यरत थे. वे न्यूज एक्सप्रेस, नोएडा में भी एंकर कम एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में कार्य कर चुके हैं. उसके पहले मौर्य टीवी में एंकर कम रिपोर्ट होते थे. सैय्यद हुसैन टीवी9, मुंबई के भी हिस्से रह चुके हैं.
मिथिलेश कुमार सिंह ने 'अमर भारती' प्रकाशन समूह' में 'वरिष्ठ उप-संपादक' के पद पर ज्वाइन कर लिया है. पिछले कई सालों से अमर भारती दैनिक अख़बार का कामकाज देख रहे देवनाथ के 'जी न्यूज' में जाने के उपरान्त सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े मिथिलेश कुमार सिंह को यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मिथिलेश राजनीतिक क्षेत्रों में पत्रकारिता में सक्रिय रहे हैं और साहित्यिक समझ भी रखते हैं.
भड़ास तक कोई भी जानकारी bhadas4media@gmail.com पर मेल करके पहुंचा सकते हैं.