सोशल मीडिया पर बजट को लाइव कवरेज देगी सरकार

Spread the love

नई दिल्ली : सरकार ने रेल बजट और आम बजट को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर लाइव कवरेज देने की योजना बनाई है। इसके तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब सहित सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर इन दोनों बजटों के लाइव अपडेट की योजना बनाई है।

सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय सोशल साइट्स पर लगातार बजट की हाइलाइट्स देता रहेगा। मंत्रालय यह काम सोशल साइट्स की अपनी डिजिटल वॉलेंटियर्स सेना के जरिए करेगा। गौरतलब है कि 7 फरवरी को मंत्रालय ने अपने सोशल साइट्स को चलाने के लिए डिजिटल वॉलेंटियर्स प्रोग्राम 'माई इंडिया इनिशटिव' की शुरुआत की थी। तीन हफ्ते से भी कम समय में उसके पास सात सौ वॉलेंटियर्स की फौज तैयार हो गई है।

मिनिस्ट्री के एक ऑफिसर के मुताबिक पहले फेज में तकरीबन 500 लोगों को शुरुआती ट्रेनिंग दी गई और उन्होंने काम शुरू कर दिया है। अधिकारी के मुताबिक, वॉलेंटियर्स बनाने की यह मुहिम जारी है, जिसमें बड़े पैमाने पर देशभर से यंगस्टर्स जुड़ रहे हैं। (एनबीटी)

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *