प्रिय स्ट्रिंगर साथियों जैसा की आप जानते हैं कि आपकी आवाज बुलंद करने और आप के हक की बात कर तमाम मीडिया संस्थानों से बैर लेने वाले यशवंत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जरा सोचिये आपकी शिकायत को वो अपने सर ले लेते हैं और आपका नाम भी नहीं प्रकाशित होने देते ताकि आपकी नौकरी पर कोई आंच ना आये, ऐसे में क्या हमारा फर्ज नहीं बनता कि हम यशवंत के गिरफ्तारी का विरोध करे। कृपया अपना फेसबुक प्रोफाइल फोटो को कला कर विरोध जताए।
महेश जायसवाल के फेसबुक वाल से साभार.
इसे भी पढ़ें….