स्याही पोतने वाले को योगेंद्र यादव ने लिखित रूप से माफ कर दिया

Spread the love

Mayank Saxena :  योगेंद्र यादव ने अभी ट्वीट कर के कहा है कि उन्होंने संसद मार्ग थाने में बाक़ायदा प्रार्थनापत्र दिया है कि स्याही फेंकने वाले व्यक्ति के खिलाफ न तो एफआईआर दर्ज की जाए और न ही उसे हिरासत में लिया जाए…फिलहाल वो मेट्रो में हैं और लोगों से मिलने गुड़गांव जा रहे हैं…

Yogendra Yadav @AapYogendra

Went to Parl Street police station. Gave written request not to detain the attacker or register a case.

कुछ भी कहिए, Yogendra Yadav की विनम्रता और सादगी क़ायल करने वाली है…जो है सो है!

xxx

अब सोचिए जिसने योगेंद्र यादव के स्याही मली, वो उनके बारे में कितना जानता होगा…न तो वो आदमी कभी किसी के खिलाफ निजी हमला करता है…न लो चीखता है…न अशोभनीय बयान देता है…बेहद विनम्र आदमी…सादा आदमी…और तार्किक आदमी… ज़ाहिर है कि ऐसे शख्स पर हमला करने वाला किसी प्रकार की अंधश्रद्धा-अंधभक्ति से प्रेरित…उकसाया गया…या फिर धन के लिए ऐसा करने वाला हो सकता है…आप अगर बीजेपी से घृणा करें तो गोविंदाचार्य के चेहरे पर स्याही नहीं मलेंगे न…आप अगर कांग्रेस से नफ़रत करें तो भी मीरा कुमार को गाली नहीं बक सकते हैं…सीपीएम को गाली बकने वाले भी सोमनाथ दा को कैसे गरिया देंगे… ठीक वैसे ही आप से नफ़रत हो भी योगेंद्र यादव के चेहरे पर स्याही पोतना किसी समझदार आदमी का काम नहीं था…अब वो किस पार्टी का समझदार समर्थक है, ये तो पार्टियां ही तय करें…क्योंकि सारी जनता इमोशनल फूल नहीं होती है…!!!

पत्रकार मयंक सक्सेना के फेसबुक वॉल से.


मूल खबर…

होली है.. सुब्रत राय के बाद अब योगेंद्र यादव के चेहरे पर स्याही

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *