बेहूदे और महिला विरोधी गानों के लिए कुख्यात हनी सिंह के गाने पर सीएम शीला दीक्षित ठुमके लगाएं, यह सुनने में अजीब लगता है, लेकिन सच है. नीचे दिया गया वीडियो गवाह है. यह संभव है कि शीला दीक्षित को हनी सिंह के 'मैं बलात्कारी हूं' जैसे कई अश्लीलतम गानों के बारे में न पता रहा हो. इन दिनों जब हनी सिंह अपने महिला विरोधी और अश्लील गानों के कारण जनाक्रोश के निशाने पर है तो शीला दीक्षित का उसके गाने पर नाचने का वीडियो प्रकाश में आना चर्चा का विषय बना हुआ है.
खासकर सोशल मीडिया में इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है और लोग इसे खूब शेयर करके देख रहे हैं. उल्लेखनीय है कि हनी सिंह के अश्लील गानों के खिलाफ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ में एफआईआर दर्ज करा दिया है और एक राइटर ने कोर्ट में याचिका दायर की है. हनी के गाने पर शीला के नाच का वीडियो देखने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें…
हनी सिंह के चक्कर में अनुराग कश्यप भी अपना हाथ जला चुके हैं… क्लिक करें…
'बलात्कारी' हनी सिंह को प्रमोट करने वाले अनुराग कश्यप को शेम शेम कहें