: नोएडा से बाहर तबादला : कार्यभार वापस लिया गया : आरपी श्रीवास्तव देखेंगे सारा काम : साईं प्रसाद मीडिया के हिंदी वीकली टैबलायड अखबार हमवतन से सूचना आ रही है कि इसके कार्यकारी संपादक निर्मलेंदु साहा से कार्यभार वापस ले लिया गया है और उनका तबादला नोएडा के बाहर कर दिया गया है. अखबार का सारा कामकाज अब आरपी श्रीवास्तव को सौंप दिया गया है जो संपादक के रूप में पहले से ही अखबार में कार्यरत हैं. निर्मलेंदु साहा से कामकाज वापस लिए जाने से संबंधित आंतरिक मेल जारी कर दी गई है.
14 जनवरी को जारी इस मेल में कहा गया है कि आगे से किसी भी प्रकार का पत्राचार सीधे संपादक आरपी श्रीवास्तव से किया जाए. उल्लेखनीय है कि आरपी श्रीवास्तव को सबसे पहले हमवतन अखबार की जिम्मेदारी दी गई लेकिन जब मुकेश कुमार चैनल हेड बने तो वे निर्मलेंदु साहा को ले आए और आरपी श्रीवास्तव व उनके लोगों को किनारे कर दिया. रही सही कसर साहा ने पूरी कर दी और उन्होंने अपने समय में आरपी श्रीवास्तव और उनके करीबी लोगों को खूब उपेक्षित व प्रताड़ित किया. अब निर्मलेंदु साहा का सिक्का चलना बंद हो चुका है. यह पता नहीं चल पा रहा है कि वे इस्तीफा देंगे या फिर अच्छे दिन लौटने का इंतजार करते हुए संस्थान में चुपचाप बने रहेंगे.