आज से 4-5 साल पहले छत्तीसगढ़ की मीडिया में चर्चित क्राइम रिपोर्टर हुआ करते थे बबलू तिवारी. अब उन्होंने फिर से सक्रिय पत्रकारिता में वापसी की है. दो दिन पहले उन्होंने गोपनीय रूप से हरिभूमि रायपुर में ड्यूटी ज्वाइन की. बबलू तिवारी ने दोबारा वापसी क्यों की, ये सवाल प्रेस क्लब व मीडिया पर्सन में चर्चा का विषय बना हुआ है. बबलू ने कुछ साल पहले मीडिया छोड़कर व्यवसाय में अच्छी सफलता पाई थी. इनोवा से चलते हैं, ठाट-बाट बदल गया है.
वे अब रेगुलर मीडिया पर्सन की ड्यूटी कर पाएंगे, ये किसी के गले नहीं उतर रहा है. प्रेस क्लब में चर्चा है कि या तो बबलू अपने फायदे के लिए या हिमांशु द्विवेदी ने अपने फायदे के लिए उन्हें वापस बुलाया है. छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है और बबलू तिवारी डिटेक्टिव एजेंसी चलाते हैं. उनके कई और कामधंधे सुनाई पड़ते हैं. 4 साल मीडिया से दूर रहे बबलू का नाम दो साल पहले एक महिला के मकान को लेकर भी विवादों में था. उम्मीद है इस मुद्दे पर बबलू तिवारी या हिमांशु या हरिभूमि प्रबंधन जरूर अपना पक्ष रखेगा.
रायपुर से एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.