हापुड़ में टीवी पत्रकार चंदन सिंह से मारपीट करने के आरोपी कोतवाल राजेंद्र कुमार यादव के खिलाफ मीडियाकर्मियों ने जुलूस निकाला. कोतवाल के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रकार आंदोलित हैं. पत्रकारों ने इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष को भी अपना ज्ञापन सौंपा था, लेकिन वहां से आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलने के बाद पत्रकार अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं. हापुड़ के तमाम पत्रकार सड़क पर उतरकर कोतवाल का विरोध शुरू कर दिया है.
शुक्रवार को भारी संख्या में पत्रकारों ने हापुड में रोड मार्च निकाला तथा चंदन सिंह के साथ मारपीट करने वाले कोतवाल को बर्खास्त किए जाने की मांग की. पत्रकारों का कहना है कि आरोपी कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे. कुछ विपक्षी दलों ने भी पत्रकारों की मांग के साथ अपना समर्थन जताया है.
मूल खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें – हापुड़ के कोतवाल ने टीवी रिपोर्टर से की मारपीट