द संडे इंडियन हिंदी मैग्जीन के एक्जीक्यूटिव एडिटर अनिल पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नई पारी की शुरुआत नई लांच होने वाली मैग्जीन 'न्यूज बेंच' के साथ की है. 'न्यूज बेंच' मैग्जीन की लांचिंग 19 अप्रैल को दिन में ढाई बजे कांस्टीट्यूशन क्लब में की जाएगी.
यह मैग्जीन हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रकाशित होगी. मैग्जीन को प्रकाशित करने वाली कंपनी के चेयरमैन कुशलदेव राठी हैं. अनिल पांडेय इस मैग्जीन के संपादक हैं. लांचिंग के मौके पर कांस्टीट्यूशन क्लब में एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया है. विषय है- 'मीडिया एंड इलेक्शन्स'. सेमिनार में वरिष्ठ पत्रकार अच्युतानंद मिश्रा, गांधीवादी चिंतक और पूर्व गवर्नर भीष्म नारायण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सतीश जैकब, कैलाश सत्यार्थी, बीके कुठियाला, एनके सिंह आदि अपना वक्तव्य देंगे. 'न्यूज बेंच' मैग्जीन पूरी तरह पोलिटिकल मैग्जीन होगी.
भड़ास तक अपनी बात आप bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.