हिन्दुस्तान आगरा संस्करण से इस्तीफा देकर छोड़कर जाने वालों का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब इस क्रम में नया नाम सीनियर सब एडीटर ज्ञानेन्द्र कुमार का जुड़ा है। खबर है कि ज्ञानेन्द्र कुमार इसी पद पर दैनिक जागरण कानपुर ज्वाइन करेंगे। फिलहाल उन्होंने हिन्दुस्तान को नोटिस थमा दिया है।
ज्ञानेन्द्र कुमार की गिनती अच्छे पत्रकारों में होती है इसके बाद भी उन्हें आगरा संस्करण में डाक का काम थमा कर डेस्क पर कर दिया गया था। खबर है कि कानपुर के ही रहने वाले ज्ञानेन्द्र कुमार को दैनिक जागरण कानपुर में रिपोर्टिग टीम में शामिल किया गया है।