महराजगंज में हिन्दुस्तान अखबार ने अंबेडकर पार्क में वृहस्पतिवार को किसान मेले का आयोजन किया। जिसमें खेती से संबन्धित सुझाव एवं वैज्ञानिक ढंग से खेती करने की जानकारी दी गई। कम लागत में अधिक पैदावार एवं जैविक खादों के उपयोग पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने किया। कृषि वैज्ञानिक एवं उप कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र और राष्ट्रीय खाद्य मिशन के जिला सलाहकार ताहिर अली ने प्रगतिशील किसानों को उत्तम खेती के लिये पुरस्कृत भी किया।
मेले में विभिन्न सरकारी विभागों और कम्पनियों के स्टाल प्रमुख आकर्षण रहे। इसमें सरकारी विभागों में कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर पालिका परिषद, भूमि संरक्षण विभाग, जिला उद्यान विभाग, सिचाई विभाग तथा वन विभाग के स्टाल आकर्षक रहे। स्वयंसेवी सस्थाओं में शाश्वत एस.एम.एस. स्कूल आफ मैनेजमेंट के छा-छात्रओं ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखया। हिन्दुस्तान के तरफ से यूनिट हेड दीपक महेश्वरी, डिप्टी मैनेजर प्रशान्त वर्मा तथा जिला प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ संवाददाता आरएन शर्मा, ओमकार पटेल आदि मौजूद रहे।
महराजगंज से ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी की रिपोर्ट.