हिंदुस्तान, मुरादाबाद से खबर है कि अमित अवस्थी ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत थे. अमित ने अपनी नई पारी बरेली में दैनिक जागरण के साथ शुरू की है. अमित इसके पहले अमर उजाला को भी बरेली में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. बताया जा रहा है कि अमित को उम्मीद थी कि उन्हें सिटी इंचार्ज बनाया जाएगा, परन्तु एक साल बाद भी स्थिति नहीं बदलने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.
दैनिक जागरण, मुरादाबाद से खबर है कि श्याम सुंदर भाटिया का तबादला हिसार कर दिया गया है. श्याम सुंदर लम्बे समय से जागरण से जुड़े हुए हैं. उन्हें कुछ समय पहले ही बरेली से मुरादाबाद भेजा गया था. समझा जा रहा है कि उन्हें परेशान करने की नीयत से ही उनका लगातार तबादला किया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि संपादकीय प्रभारी से विवाद के बाद उनका तबादला मुरादाबाद कर दिया गया था. जबकि गलती संपादकीय प्रभारी की ज्यादा थी.