हिंदुस्तान, बरेली से खबर है कि शरीफ नियाजी ने इस्तीफा दे दिया है. वे सर्कुलेशन डिपार्टमेंट में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. शरीफ ने अपनी नई पारी बरेली में ही दैनिक जागरण के साथ शुरू की है. उन्हें मैनेजर बनाया गया है. शरीफ इसके पहले अमर उजाला को अपनी सेवाएं दे रहे थे. वे हिंदुस्तान की लांचिंग के समय इस अखबार से जुड़े थे.
नेशनल दुनिया से खबर है कि तीन वरिष्ठ लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वालों में हरिशचंद्र यादव, मुकेश कुमार एवं दुष्यंत कुमार शामिल हैं. मुकेश कुमार हेड लेआउट डिजाइनर के पद पर कार्यरत थे. तीनों लोग अखबार की लांचिंग के समय से ही जुड़े हुए थे. ये लोग अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.