बिहार के सबसे लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान से उसके संवाददाताओं के मोहभंग होने का सिलसिला लगातार जारी है। राजधानी पटना में दर्जन भर वरिष्ठ संवाददाताओं के अखबार छोड़ने के बाद लगी आग की लपटें अब जिला मुख्यालयों तक पहुंच गई हैं। हिन्दुस्तान आरा के सुपर स्टिंगर राकेश कुमार सिंह ने दैनिक भास्कर का दामन थाम लिया है। वहीं एक अन्य ने आज से दफ्तर नहीं आने की सूचना दी है।
बगल के जिले बक्सर में भी स्थिति ठीक नहीं है। यहां तो सफाया होने की उम्मीद है। कार्यालय में कार्यरत सुपर स्टिंगर्स ने अखबार छोड़ने का अल्टीमेटम ब्यूरो प्रभारी मनोज सिंह को दे दिया है। दो-चार दिनों के अंदर ये काम पर आना बंद कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक हिन्दुस्तान की बक्सर टीम के लोग भी दैनिक भास्कर के संपर्क में हैं। सासाराम, गोपालगंज, छपरा, बेगूसराय और कैमूर से भी वरिष्ठ संवाददाताओं के हिन्दुस्तान छोड़ने की सूचनाएं मिल रही हैं। सूचना है कि हिन्दुस्तान ने दैनिक भास्कर के हमले के मद्देनजर ब्यूरो प्रभारियों को स्टाफर बना दिया है, ताकि वे अखबार छोड़कर कहीं न जाएं। सुपर स्टिंगर्स के लिए कहा जा रहा है कि आने वाले महीनों में उनकी तनख्वाह बढ़ाई जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि हिन्दुस्तान प्रबंधन दैनिक भास्कर के अगले कदम पर ध्यान रखकर ऐसा कर रहा है। यानि जब भास्कर जिला मुख्यालयों में तोड़फोड़ शुरू करेगा तब वहां के संवाददाताओं का वेतन बढ़ाया जाएगा। आखिरी कश तक मजा लेने के फिराक में ही हिन्दुस्तान की पटना में दुर्गति हुई और इसी चक्कर में जिला मुख्यालयों के भी संवाददाता कहीं हाथ से न निकल जाएं। (कानाफूसी)