हिंदुस्तान, पटना ने अब भास्कर से निपटने की पूरी तैयारी की है. मंगलवार को कई ब्यूरो इंचार्ज स्टाफ रिपोर्टर में प्रमोट किये गए. इन्हें अच्छी सेलरी दी जायेगी. इन ब्यूरो में संजय क्रांति, सुनील तिवारी, राजेश, और शैलेश भी हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोग हिन्दुस्तान से भास्कर में ना जायें.
औरंगाबाद के प्रेमेन्द्र मिश्रा को भी उनकी वफ़ादारी का इनाम मिला और 24 साल की सेवा के बाद उन्हें प्रमोट किया गया. उन्होंने भास्कर का ऑफर ठुकरा दिया था जिसका उन्हें इनाम मिला है. परशुराम झिंगनी भी वापस आ गए हैं. शैलेश भी दिल्ली का ऑफर ठुकरा चुके हैं जिसके लिए उन्हें इनाम मिला. सुनील गौतम और अभय सिंह एडिटोरियल डेस्क के साथियों को समेटे रहने के टास्क में लगे हैं.
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित