शनिवार 17 मार्च को हिन्दुस्तान के मेरठ संस्करण में भारी गलती देखने को मिली, जब 19 नम्बर पेज पर बोल्ड फॉंट में शीर्षक लगा था – ‘पाकिस्तान पैनल जिरह का इच्छुक, भारत का ऐतराज’, संभवतः यह उस खबर से सम्बन्धित था, जिसमें मुम्बई बम विस्फोट में जांच के लिये भारत आये पाकिस्तानी प्रतिनिधिमण्डल के चश्मदीद गवाहों से जिरह करने पर हुए विवाद का जिक्र था। लेकिन खबर पढ़ने पर पता लगा कि इसमें वित्त मंत्री ने आम बजट में संकटग्रस्त विमानन कंपनियों को विदेशी कर्ज लेने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा था।
इतना ही नहीं पेज 18 स्पोर्ट्स पर 'शत शत सचिन' शीर्षक से सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में 52 शतक तथा वन डे में शतकों की संख्या 48 दिखाई गयी है, जबकि फ्रंट पेज पर कवरेज में सचिन के टेस्ट में 51 और वन डे में 49 शतक दिखाये गये हैं। अब यह गलती लोकल स्तर पर हुई है अथवा पेज दिल्ली संस्करण से उठाया गया था, यह तो हिन्दुस्तान का संपादकीय प्रबंधन ही बेहतर जानता होगा, लेकिन भारी भरकम तनख्वाह पर काम करने वाले संपादकीय सहयोगियों की कार्यक्षमता पर इससे सवालिया निशान अवश्य लग जाता है। पाठक भी इस खबर के चलते कन्फ्यूज रहे।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.