द हिन्दू के पूर्व सीईओ अरुण अनंत एचटी मीडिया से जुड़ गए हैं. एचटी मीडिया के सीईओ राजीव वर्मा ने आफिस में सहयोगियों को मेल भेजकर ये सूचना दी है. शीघ्र ही उनके पद और काम की घोषणा कर दी जायेगी. अनंत एचटी मीडिया में बिनय रॉय चौधरी को रिपोर्ट करेंगे. वे एचटी की मार्केटिंग टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे.
अरुण इससे पहले हिन्दू में सीईओ रह चुके हैं. उन्होंने 2012 में 'कस्तूरी एण्ड संस' ज्वाइन किया था. वहां उन्होंने ग्रुप के पहले तमिल न्यूज पेपर निकालने तथा हिन्दू के बंगलुरु में विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके पहले अरुण 2003 से 2007 तक इकॉनामिक टाइम्स के बिजनेस हेड और 2007 से 2008 तक यूटीवी न्यूज़ के सीईओ रह चुके हैं. अरुण पिछले पच्चीस सालों से एडवरटाइजिंग, मार्केटिंग और मीडिया से जुड़े रहे हैं. माना जा रहा है एचटी ग्रुप को अरुण के अनुभव का लाभ मिलेगा.