धनबाद : अखबार बेचते-बेचते धनबाद का एक छोरा क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों का हीरो बन गया है। नया बाजार निवासी समाचार पत्र विक्रेता जयश्री राम का सुपुत्र करमदेव उर्फ केडी एलबम और फिल्मों के चर्चित सितारे के रूप में उभर रहा है। मौजूदा समय में केडी, राज द्वारा निर्देशित फिल्म जूरी हिजवा में बतौर हीरो काम कर रहे हैं। केडी की आनेवाली भोजपुरी फिल्म प्रेम बंधन है।
केडी ने अपने करियर की शुरुआत अखबार बेचने से की। कला गुरुकुल डांस एकेडमी के साथ जुड़ने के बाद केडी ने एक्टिंग की ओर रुख किया। केडी हम जिहली शान से, अंगूठा छाप फुर्र फार, मन करे बन जाई मोबाइल, लव के साइड इफेक्ट्स आदि एलबम में काम कर चुके हैं। केडी का नया एलबम दे दे दिल है। केडी अपने पिता जयश्री राम का नाम रोशन करना चाहते हैं। साभार : जागरण