मध्य प्रदेश में पत्रिका के सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. होशंगाबाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में अखबार के प्रधान संपादक समेत सात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 तथा 501 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. होशंगाबाद के डा. पीसी करुण ने न्यायालय में परिवाद दायर किया है कि अखबार ने उनके खिलाफ जानबूझकर गलत तथा छवि धूमिल करने वाली खबरें छापी.
डा. पीसी करुण की तरफ से अधिवक्ता एलएन वर्मा और मनोज चौरे ने परिवाद दायर कर के अखबार के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी, प्रबंध संपादक निहार कोठारी, मुद्रक एवं प्रकाशक हनुमान प्रसाद तिवाड़ी, स्थानीय संपादक विनोद पुरोहित, स्टेट संपादक भुवनेश जैन, होशंगाबाद के ब्यूरोचीफ आशीष विल्लोरे तथा संवाददाता जितेंद्र वर्मा के खिलाफ छवि खराब करने का आरोप दर्ज कराया है.