टीवी9 के एसोसिएट एडिटर प्रीति सोमपुरा को प्रतिष्ठित एनटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. प्रीति को यह अवार्ड बेस्ट इनवेस्टीगेटिव फीचर स्टोरी की श्रेणी में दिया गया है. उनको यह अवार्ड आफागानिस्तान पर बनाई गई स्टोरी – अफीम, आफगान और तालिबान के लिए दिया गया है. पिछले साल सितम्बर महीने में प्रीति आफगानिस्तान गई थीं. आफगानिस्तान जाकर रिपोर्टिंग करने वाली वे पश्चिम भारत की पहली महिला टेलीविजन पत्रकार हैं.
प्रीति ने आफगानिस्तान में तालिबान के आंतक, अफीम और आफगानिस्तान में हिंदुओं की स्थिति, आफगानिस्तान में बॉलीवुड, बदलता आफगानिस्तान और भारत सरकार की आफगानिस्तान में भूमिका जैसी कई खबरें की थी. इसके पहले भी प्रीति को पत्रकारिता के लिए कई अवार्ड मिल चुके हैं. पिछले दिनों वो इजराइल में रिपोर्टिंग करने गई थीं.
प्रीति की स्टोरी देखने के लिए नीचे के लिंकों पर क्लिक कर सकते हैं –
http://www.youtube.com/watch?v=k-0kU6YMVO0
http://www.youtube.com/watch?v=3uiAhad3Fs4