Sanjeev Chandan : ८८ साल के कामरेड ए बी वर्धन से शुक्रवार के पत्रकार ने उनसे इस उम्र में भी स्वस्थ और सक्रिय रहने का राज पूछा . वर्धन ने पत्रकार की आशा के विपरीत बताया कि ४० सालों से उन्होंने योग और व्यायाम छोड़ रखा है . यह पढ़ने के बाद मैं आज और देर से उठा , निश्चिंत. मुझे लगा कि रामदेव महाराज का धंधा न चौपट कर दें कामरेड !
याद आया आचार्य रजनीश का प्रिय उदाहरण…… वे मुल्ला नसीरूदीन के बहाने सुनाते हैं , ' पहलवान मुल्ला नसीरुद्दीन ने ८० साल की उम्र में अपने से कई साल छोटे पहलवानों को हरा दिया .पत्रकार उनकी सेहत,लम्बी उम्र और ताकत का राज पूछने पहुंचे तो उन्होंने बताया कि वे मांस -मदिरा भक्षण नहीं करते , ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं, व्यायाम , योगा , प्राणायाम आदि .तभी पीछे से किसी महिला के चीखने की आवाज आई , बर्तन गिरा . पत्रकारों ने पूछा , यह क्या ! पहलवान नसीरूदीन ने बताया , पिता हैं मेरे , ११० साल के , मांस- मदिरा नियमित लेते हैं और ज्यादा चढ़ जाने के बाद कामवाली को पकड़ने की कोशिश करते हैं. इसीलिए चीख आई होगी . लम्बी उम्र , ताकत और सेहत पर फिर ओशो का लम्बा प्रवचन . फिलहाल तो मुझे व्यायाम आदि टालने का एक और बहाना मिल गया है ….! कामरेड वर्धन से प्रेरणा लेकर ….!!
संजीव चंदन के फेसबुक वॉल से.