राजनंदगांव : शहर में शीघ्र ही रंगीन दैनिक अखबार "भास्कर भूमि "का प्रकाशन होने जा रहा है. इस समाचार पत्र में नगर के वरिष्ट पत्रकारों के जुड़ जाने से मीडिया जगत में हलचल मच गयी है. यहाँ तक कि ६० साल पुराने एक अखबार के संपादक को पत्रकारों एवं कर्मचारियों का वेतन दुगना करना पड़ा. इस अखबार का परिचय अंक २३ मार्च को निकला. बाज़ार में इसकी प्रतियाँ पहुंचते ही हलचल मच गयी.
फिलहाल अखबार की डमी निकली है. इस अखबार का नियमित प्रकाशन 13 अप्रैल से किया जाएगा. इस अखबार के परिचय अंक को पाठकों का अच्छा रिस्पांस मिला है. प्रबंधन का कहना है कि अखबार आमजन की उम्मीद पर खरा उतरेगा. इस अखबार के मालिक जनरैल सिंह भाटिया और अजीत सिंह भाटिया हैं. अखबार के संपादक अतुल श्रीवास्तव हैं. आशीष शर्मा, मनमोहन शर्मा, विमल कुमार, ज्योति साहू, कुलदीप बाजपेयी, धर्मेश आनंद इस अखबार से पत्रकार के रूप में जुड़े हैं.