बिल्डर से घूस लेने में 2007 बैच की आईआरएस अफसर पूनम राय और उसका भाजपा नेता पति गणेश मालवीय गिरफ्तार

Spread the love

भोपाल से खबर है कि आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर के रूप में कार्यरत 2007 बैच की आईआरएस अधिकारी पूनम राय को एक बिल्डर से 10 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. आईआरएस अफसर पूनम राय के पति गणेश मालवीय जो भाजपा नेता है, साथ ही उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट और उनके नौकर को भी अरेस्ट किया गया है. यह रकम इनकम टैक्स असेसमेंट का मामला निपटाने के एवज में एक बिल्डर से वसूली जा रही थी.

सीबीआई की प्रवक्ता के मुताबिक भोपाल में इनकम टैक्स ऑफिस में तैनात डिप्टी कमिश्नर पूनम राय को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ रामायण बिल्डर्स के मालिक राजेश सिंह भदौरिया ने सीबीआई में कंप्लेंट दी थी. भदौरिया ने सीबीआई को बताया था कि पूनम राय ने उनकी कंपनी पर इनकम टैक्स अससेमेंट कर भारी-भरकम जुर्माना था.

पूनम राय का कहना था कि यह जुर्माना चालीस से पचास लाख रुपए है, जो बढ़कर दो करोड़ रुपए तक जा सकता है. जुर्माने से बचाने के लिए उन पर रिश्वत देने का दबाव बनाया गया था. पूनम राय अपने पति और भाजपा नेता गणेश मालवीय के जरिए रिश्वत मांग रही थी. उनसे 25 लाख रूपये की डिमांड की जा रही थी. जुर्माने से बचाने के एवज में यह रकम मांगी जा रही थी. गणेश मालवीय भारतीय जनता पार्टी से जुडे हैं. वह भोपाल में शाहपुरा इलाके के भरत नगर में इनकम टैक्स कॉलोनी कालोनी में रहते हैं.

25 लाख रुपए की रिश्वत में बाद में दोनों के बीच 18 लाख रुपए में डील तय हो गई. रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 10 लाख रुपए देना था. राजेश भदौरिया ने सीबीआई को कंप्लेंट दे दी. गणेश मालवीय ने यह रकम अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट चोटवानी को देने को कहा था. चोटवानी का यहां एमपी नगर में दफ्तर है. राजेश रिश्वत की पहली किश्त दस लाख रुपए लेकर कल रात चोटवानी के दफ्तर गए थे. दफ्तर में सीए का भतीजा मिला था. रिश्वत की रकम भी भतीजे ने ली थी.

उसके बाद मामले की जानकारी पूनम राय को दी गई थी. पूनम राय ने अपने कर्मचारी संजय को रकम लेने के लिए चोटवानी के दफ्तर भेजा था. उन्होने बताया कि संजय एमपी नगर से राशि लेकर शाहपुरा गया था. जब वहां सब राशि गिन रहे थे, तभी सीबीआई ने उन्हें धर दबोचा. सीबीआई ने गणेश मालवीय के साथ पूनम राय को भी गिरफ्तार किया है. सीए, उनके भतीजे और रकम लेकर जाने वाले कर्मचारी संजय को भी गिरफ्तार किया गया है.

संबंधित खबर…

नरेंद्र मोदी के लिए अवैध रूप से धन उगाही के रैकेट का पर्दाफाश (देखें तस्वीरें और प्रमाण)

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *