इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पिछले चार सालों के दौरान 22 पत्रकारों की हत्या की गई। 'डॉन' समाचारपत्र ने सोमवार को बताया कि क्वेटा में रविवार को मीडिया और नागरिक समाज पर अधारित एक कार्यशाला में वक्ताओं ने कहा कि बलूचिस्तान में मीडिया को आजादी नहीं है और पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
इस कार्यशाला में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस प्रांत में पिछले चार सालों के दौरान 22 पत्रकारों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। क्वेटा प्रेस क्लब के महासचिव अब्दुल खलिक रिंद ने कहा कि पूरा बलूचिस्तान एक युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो चुका है। (आईएएनएस)