बिहार के अखबारी बनियों के लिए सिरदर्द बने दैनिक भास्कर का उदय (लांच) 18 जनवरी, 2014 को होने की संभावना है. पटना संस्करण के प्रकाशन के लिए प्रबंधन पूरी तैयारी में जुट गया है. संपादकीय में नियुक्ति का सिलसिला भी शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि बड़ी संख्या में कर्मचारियों के विभिन्न संस्करणों से स्थानांतरित होकर भी आने की संभावना है.
सबसे ज्यादा मार प्रभात खबर पर पड़ने की आशंका है. प्रभात खबर, पटना से बड़ी संख्या में लोग दैनिक भास्कर जाने वाले हैं. यहां तक कि प्रभात खबर, बिहार के कई वरिष्ठों के नाम भी भास्कर ज्वाइन करने वालों की लिस्ट में है. हिंदुस्तान और दैनिक जागरण के लोग भी भास्कर प्रबंधन से संपर्क में हैं.
भड़ास तक सूचनाएं [email protected] के जरिए पहुंचा सकते हैं.