अनपरा (सोनभद्र): राबर्ट्सगंज के पत्रकार जुल्फिकार हैदर की चुर्क चौकी इंचार्ज द्वारा की गई पिटाई की ऊर्जान्चल के पत्रकारों ने निंदा की है। औड़ी मोड़ पर आयोजित निंदा बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अतुल शाह व अखिलेश भटनागर ने कहा कि चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर प्रशासन सिर्फ खानापूर्ती कर रहा है। ऐसे लोगों की जगह पुलिस लाइन नहीं जेल में होनी चाहिए। पत्रकार दिनेश मिश्र और सुल्तान शहरयार ने कहा कि जब पुलिस पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार कर सकती है तो आम जनता के साथ क्या सलूक करती होगी इसका सहज ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
दरोगा द्वारा की गई पिटाई से घायल पत्रकार जुल्फिकार हैदर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वाराणसी के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बैठक में पत्रकार जुल्फिकार हौदर पर हमला करने वाले दारोगा को तत्काल गिरफ्तार कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई।
One comment on “पत्रकार को पीटने वाले दरोगा की गिरफ्तारी की मांग”
Thanks for sharing this useful information…