गोरखपुर।। आईजी पद पर हाल में प्रोन्नत हुए आइपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने आईजी, पीटीएस, गोरखपुर के पद पर हुए स्थानान्तरण के संबंध में डीजीपी, यूपी को अपना प्रत्यावेदन भेजा है.
पीटीएस गोरखपुर में एडीजी के रूप में विजय सिंह तैनात हैं. अमिताभ ठाकुर ने तत्कालीन प्रमुख सचिव, गृह कुंवर फतेह बहादुर के साथ मुख्यमंत्री मायावती के सचिव विजय सिंह पर उत्पीडन और जानबूझ कर परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए थे और इस बारे में हाई कोर्ट में मुकदमा भी दर्ज कराया था. हाई कोर्ट के आदेश पर मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने जांच करके इन अधिकारियों को क्लीन चिट दी थी जिसे अमिताभ ठाकुर ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है और मामला अभी कोर्ट में लंबित है.
इस पोस्टिंग को पूरी तरह गलत बताते हुए अमिताभ ठाकुर ने श्री सिंह द्वारा पूर्वाग्रह से प्रेरित हो कर काम करने की प्रबल संभावना के आधार पर अपना स्थानान्तरण कहीं और करने का निवेदन किया है.