अभिनेत्री करीना कपूर से एक हालिया इंटरव्यू में एक रिपोर्टर ने ऐसा सवाल पूछ लिया कि वे भड़क पड़ीं। दरअसल, करीना से किसी ने यह पूछ लिया था कि क्या वे भी सैफ अली खान से शादी के बाद अपनी भावी सास शर्मिला टैगोर के नक्शेकदम पर चलेंगीं और इस्लाम कबूल कर लेंगी। ग़ौरतलब है कि क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शादी करने के बाद शर्मिला ने इस्लाम कबूल कर लिया था और उनका नाम आयशा बेगम रखा गया था।
सवाल सुनते ही बेबो का माथा टनक गया और वे भन्नाते हुए बोलीं, "यह बहुत गलत सवाल है, और मैं इसका जवाब नहीं दूंगी।" एक ओर जहां शर्मिला टैगोर अक्टूबर में सैफ-करीना के शादी की बातें कर रही हैं वहीं दूसरी ओर करीना इस मामले में न हां करती हैं न ना।
जब उनसे इस बारे में पूछा जाता है, उनका जवाब होता है, "मैं नहीं बता सकती। मुझे माफ कीजिएगा। यह प्रेस कांफ्रेंस मेरी शादी को लेकर नहीं है।" लेकिन वे इस बात की तस्दीक करती हैं कि शादी के मौके पर वे लाल कलर पहनेंगी। करीना ने कहा, "लाल मेरा फेवरिट कलर है और आप सब उस दिन मुझे लाल साड़ी में देखेंगे।"
करीना और अभिनेता सैफ अली खान के 16 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने की खबर हैं लेकिन करीना ने इस पर चुप्पी साध ली हैं। साथ ही उन्होंने शादी के बाद इस्लाम कबूलने के सवाल पर भी कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, मीडिया रपट में सैफ की मां द्वारा यह पुष्टि की गई है कि दोनों 16 अक्टूबर को शादी कर रहे हैं।
करीना ने बुधवार को फिल्म 'हीरोइन' के प्रचार के दौरान कहा, "आप सब कुछ जानते हैं, फिर क्यों पूछ रहे हैं।" जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी शादी की तारीख पीछे क्यों ठेल रही हैं तो उन्होंने कहा, "बात सिर्फ इतनी है कि अभी यह तय नहीं हुआ कि यह कहां और कब होगा। इसलिए जब भी हम यह तय करेंगे, हम बताएंगे।"
जब करीना से शादी के बाद इस्लाम कबूल किए जाने का सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। करीना ने कहा, "यह बहुत ही गलत सवाल है, जिसका जवाब मैं नहीं दूंगी।"