सुप्रीम कोर्ट में चल रहे पत्रकारों और गैर पत्रकार कर्मियों के लिए गठित मजीठिया वेज बोर्ड मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 जनवरी की तिथि तय की गई है. 12 दिसम्बर को मामले की सुनवाई करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अगली तिथि की घोषणा की.
12 दिसम्बर को कोर्ट ने कर्मचारियों का पक्ष सुना. कर्मचारियों की तरफ से अधिवक्ता कोलिन गोन्साल्विस ने पक्ष रखा. अभी कर्मचारियों का पक्ष पूरा नहीं हो पाया है और अगली तिथि को भी गोन्साल्विस कर्मचारियों की तरफ से आगे की बहस करेंगे. इसके पहले कोर्ट में प्रबंधन की तरफ से बहस पूरी हो चुकी है.
गौरतलब है कि सरकार ने मीडिया कर्मियों के वेतन और अन्य सुविधाओं में वृद्धि के साथ अन्य उनकी शिकायतों पर सुनवाई के लिए 2009 में मजीठिया वेज बोर्ड का गठन किया था जिसके खिलाफ प्रबंधन कोर्ट चला गया था. सरकार कोर्ट के समक्ष मजीठिया की सिफारिशों को लागू करने के पक्ष में हलफनामा दे चुकी है.