आईबीएन7 से पीयूष पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां एडिटर (साइबर) के पद पर कार्यरत थे. पीयूष पांडेय ने नई पारी की शुरुआत जी न्यूज के साथ की है. उन्हें जी न्यूज में राजनीति पर व्यंग्यात्मक प्रोग्राम बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. पीयूष पांडेय को आईबीएन7 ने अपने यहां तब रखा था जब सोशल मीडिया और वेब-ब्लाग के प्रभाव का जोर तेज हुआ. जी न्यूज से नई जिम्मेदारी और नई चुनौती के आफर के बाद पीयूष ने जी ग्रुप ज्वाइन कर लिया.
भड़ास तक आप अपनी बात [email protected] के जरिए पहुंचा सकते हैं.