कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी 4 अप्रैल को अपने चुनावी दौरे में सरकारी उपक्रम एनटीपीसी के हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर खुले आम न केवल चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है बल्कि अपने राजनीतिक रसूख की दबंगई कर सरकारी साधन व पैसों का दुरुपयोग किया है। चुनाव आयोग को मामले को संज्ञान लेकर तत्काल चुनाव प्रचार में सरकारी साधनों के इसेतेमाल पर सख्त अंकुश लगाना चाहिए तथा इस्तेमाल करने वाले प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर देना चाहिए।
फोटो दिनांक 4 अपेरैल को रामगढ़ के बाज़ार टाड़ स्थित सिद्धू-कान्हू मैदान में चुनावी सभा में हेलीकॉप्टर के उतरते समय की है।
महेन्द्र अग्रवाल
newskootchakra@gmail.com