कोटा सलाम करता है इंडिया न्यूज और नवज्योति को

भड़ास4मीडिया से मैं एक सवाल पूछना चाह रहा था, आज मौका मिला। क्या पत्रकारिता राजनेताओं के भरोसे चलती है। मैं अपने बारें में बताता हूं, वैसे तो मैं पत्रकारिता से नहीं जुड़ा हुआ हूं लेकिन इसमें रूचि जरूर रखता हूं, इसलिए मैं अखबार और चैनल को ज्यादा महत्व देता हूं। सवाल करने का मकसद मेरा एक अनुभव है, जो मैंने राजस्थान के टीवी चैनल की खबरों में महसूस किया है। क्योंकि ज्यादातर ईटीवी को राजस्थान में देखा जाता है, लेकिन ये चैनल कौन नेता कहां जा रहा है, क्या कर रहा है, किस अधिकारी का जन्मदिन है, ये सब जानकारी ब्रेक्रिंग की पट्टी में देता है।

सुजीत ए2जेड एवं आनंद टीवी24 से जुड़े

ईटीवी, हैदराबाद से खबर है कि राजस्‍थान चैनल में कार्यरत सुजीत झा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी दिल्‍ली में ए2जेड चैनल के साथ शुरू की है. उन्‍हें यहां एसोसिएट प्रोड्यूसर बनाया गया है. सुजीत इसके पहले बिहार-झारखंड के स्‍थानीय न्‍यूज चैनल को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे दैनिक जागरण को दिल्‍ली और चंडीगढ़ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

विजय चावला, प्रदीप एवं नितिन अलग-अलग चैनलों से जुड़े

चैनल वन के क्राइम रिपोर्टर विजय चावला ने लखनऊ में हमार टीवी न्यूज़ चैनल ज्वाइन किया है. हमार न्यूज चैनल के यूपी ब्यूरो चीफ सीपी सिंह ने उन्हें अपने यहां क्राइम रिपोर्टर के पद पर नियुक्त किया है. अब विजय लखनऊ में क्राइम की न्यूज़ कवर करेंगे. विजय पिछले पांच साल से क्राइम बीट पर काम कर रहे हैं. विजय चावला ने करियर की शुरुआत पब्लिक पॉवर पेपर और शहर का दर्पण न्यूज़ चैनल से की थी.

ईटीवी हेड जगदीश चन्‍द्र ने सम्‍मान में मिले एक लाख दान किए

राजसमन्द। गुजरात की राज्यपाल डॉ. कमला ने ईटीवी के हिन्दी एवं उर्दू न्यूज चैनलों के हेड जगदीश चन्द्र को महाश्रमण के सान्निध्य में आचार्य तुलसी सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. कमला ने कहा कि यह सम्मान समारोह रचनात्मक पत्रकारिता के लिए है। आज के दौर में पत्रकारिता पर आशंकाओं के बादल मंडराने लगे है, लेकिन कुछ समाचार पत्र व पत्रकार आज भी अपनी बात पर अडिग हैं। आचार्य तुलसी, महाप्रज्ञ के नैतिक मूल्यों आधारित सिद्धान्त को अपनाने की आज महत्ती आवश्यकता है।

ईटीवी हिंदी-उर्दू चैनलों के हेड जगदीश चंद्र को मिलेगा आचार्य तुलसी सम्‍मान

राजसमंद के तेरापंथ समवसरण में आगामी रविवार यानी छह नवम्‍बर को ईटीवी के हिंदी-उर्दू न्‍यूज चैनलों के हेड जगदीश चंद्र को आचार्य तुलसी सम्‍मान से नवाजा जाएगा. आयोजन समिति के अध्‍यक्ष महेंद्र कोठारी ने बताया कि इस मौके पर गुजरात की राज्‍यपाल डा. श्रीमती कमला समेत मुंबई प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कृपाशंकर सिंह, नवनीत के संपादक विश्‍वनाथ सचदेव, नूतन सबेरा के संपादक नंदकिशोर नौटियाल भी मौजूद रहेंगे.

ईटीवी के चैनल प्रभारी सहित तीन जमानती वारंट से तलब

जयपुर। एसीजेएम (क्रम-आठ) अदालत ने पूर्व विधायक संयम लोढा के परिवाद पर प्रसंज्ञान लेते हुए ईटीवी न्यूज चैनल के प्रभारी जगदीश चन्द्र सहित तीन जनों को जमानती वारंट से तलब किया है। परिवाद में गलत खबरें प्रसारित कर पांच लाख रूपए मांगे जाने का आरोप लगाया गया है।