एनडीटीवी के कैमरामैन एन रवि का शव नाले में मिला

धर्मशाला : एनडीटीवी के कैमरामैन का शव शुक्रवार को त्रियुंड के पास नाले में मिला है। मृतक की पहचान दिल्ली निवासी तथा एनडीटीवी के गायब कैमरामैन एन. रवि के रूप में हुई है। पुलिस ने पहचान आई कार्ड व पर्स से की है। शव मिलने की सूचना एन रवि के परिजनों को दे दी है। एन रवि की मौत हो जाने की सूचना मिलने पर एनडीटीवी में शोक व्‍याप्‍त हो गया। हालांकि अभी कैमरामैन का शव नाले से निकाला नहीं जा सका है। 

एनडीटीवी इंडिया का एक एडिटर कई आरोपों के घेरे में!

प्रिय यशवंत जी, मुझे आपकी वेबसाइट के बारे में अपने एक पत्रकार मित्र के ज़रिए जानकारी मिली। दो-तीन दिन आपके पोर्टल को पढ़ने के बाद ऐसा लगा कि मैं आपके साथ एक खबर को शेयर कर सकता हूँ। खबर को पढ़ने के बाद ये आप पर निर्भर करता है कि आप उस खबर को अपनी वेबसाइट पर जगह देंगे या नहीं। खबर NDTV INDIA न्यूज़ चैनल के एक एडिटर के बारे में है।

विक्रम चंद्रा बने एनडीटीवी के एक्‍जीक्‍यूटिव डाइरेक्‍टर

: हिंदुस्‍तान, वाराणसी से असद कमाल लारी का इस्‍तीफा : एनडीटीवी से खबर है कि बोर्ड आफ डायरेक्‍टर्स ने विक्रम चंद्रा को एक्‍जीक्‍यूटिव डाइरेक्‍टर नियुक्‍त किया है. यह नियुक्ति एक नवम्‍बर से लागू की गई है. श्री चंद्रा अगले पांच साल तक इस पद पर बने रहेंगे. बीते अगस्‍त महीने में ही एनडीटीवी प्रबंधन ने विक्रम चंद्रा को प्रमोट करके ग्रुप सीईओ बनाया था. वे एनडीटीवी से सन 1994 से जुड़े हुए हैं. विक्रम चंद्रा की पहचान बिग फाइट कार्यक्रम से बनी. इसके अलावा भी वे एनडीटीवी के लिए कई कार्यक्रमों की एंकरिंग करते रहे हैं.

फिर शुरू होगी ‘रवीश की रिपोर्ट’

यह खबर सुनने को मिली तो एक सुखद आश्‍चर्य हुआ. प्राइम टाइम में स्‍नो पाउडर लगाकर स्‍टूडियो में बहस करते, झगड़े सुलझाते रवीश कुमार एक बार फिर सड़कों-गलियों, खेतों-खलिहानों, बाजार-हाट, कस्‍बों-झोपड़पट्टी की धूल भरी सड़कों पर अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आएंगे. लोगों से खुद को इंटरेक्‍ट करते दिखेंगे. अपनी अलहदा शैली में लोगों से बतियाते, उनकी परेशानियों-तकलीफों को अपने देशी अंदाज में अपने शब्‍दों की चाशनी में लपेटते-भिगोते-डूबोते नजर आएंगे. एक बार फिर स्‍टूडियो से बाहर सुनने को मिलेगा, नमस्‍कार मैं रवीश कुमार..! क्‍योंकि अब एनडीटीवी पर एक बार फिर शुरू होने जा रहा है 'रवीश की रिपोर्ट'.

विश्‍व भर के पांच बेहतरीन टीवी पत्रकारों में चुनी गईं बरखा दत्‍त

एनडीटीवी की ग्रुप एडिटर बरखा दत्‍त के नीरा राडिया से संबंध को लेकर भले ही मीडिया का एक वर्ग और जनता के लोग कुछ भी कहते रहे, इससे बरखा दत्‍त की सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. उल्‍टे वह पहले से भी ज्‍यादा पापुलर हो गई हैं. कुछ इस तर्ज पर कि बदनाम हुए तो क्‍या नाम ना हुआ. जी हां, पहले नीरा राडिया के लिए लाबिंग करने के विवादों को दरकिनार करते हुए प्रणब राय ने उन्‍हें एनडीटीवी का ग्रुप एडिटर बनाया. अब उन्‍हें विश्‍वभर के पांच बेहतरीन टीवी पत्रकारों में चुना गया है.

विकीलीक्‍स को सपोर्ट करने वाले भारतीयों का आभार जताया असांज ने

पूरे विश्‍व में तहलका मचाने वाला विकीलीक्‍स आर्थिक दिक्‍कतों से जूझ रहा है. जूलियन असांज ने विकीलीक्‍स का प्रकाशन अस्‍थाई रूप से बंद करने का ऐलान किया है. वे किसी भारतीय बैंक में अपना खाता खोलने की कोशिशों में जुटे हुए हैं ताकि विकीलीक्‍स को मिलने वाले अनुदान को जमा कर सकें. असांज ने विकीलीक्‍स को सपोर्ट करने वाले लोगों का आभार भी जताया है. असांज से एनडीटीवी ने कई मुद्दों पर विस्‍तार से बात की. वहीं से साभार लेकर असांज का साक्षात्‍कार प्रकाशित किया जा रहा है.

लो, एनडीटीवी भी करने लगा पेड न्यूज!

: 40 करोड़ रुपये लेकर साक्षी टीवी के जरिए भ्रष्टाचारी रेड्डी को बचाने में जुटा एनडीटीवी प्रबंधन? : भड़ास4मीडिया के एक पाठक ने बड़ा महत्वपूर्ण सवाल उठाया है. उन्होंने जो पत्र भेजा है, वह पेड न्यूज के बारे में बड़े फलक पर सोचने को मजबूर करता है. चुनाव आयोग कहता है कि पेड न्यूज सही नहीं है. न्यूज चैनलों को चुनाव से महीनों पहले पेड न्यूज और राजनीतिक विज्ञापन दिखाने पर रोक है. लेकिन अगर कोई बड़ा नेता पेड न्यूज वाला पैसा व विज्ञापन का पैसा किसी दूसरे को देने की जगह खुद का ही चैनल खोल ले और जमकर अपनी मार्केटिंग करने लगे तो भला कोई क्या कर लेगा.

बरखा एनडीटीवी ग्रुप एडिटर, सोनिया एडिटोरियल डाइरेक्‍टर

नीरा राडिया प्रकरण में हुए छीछालेदर को दरकिनार करते हुए एनडीटीवी मैनेजमेंट ने बरखा दत्‍ता को प्रमोट करके ग्रुप एडिटर बना दिया है. शीर्ष स्‍तर पर हुए दो प्रमोशनों में सोनिया सिंह को एडिटोरियल डाइरेक्‍टर बनाया गया है. एनडीटीवी ने ग्रुप को और जिम्‍मेदार बनाने के लिए एडिटोरियल बोर्ड और एथिक्‍स कमिटी का भी गठन किया है, जिसका अध्‍यक्ष क्रमश: बरखा दत्‍त और सोनिया सिंह को बनाया गया है.