पीपुल्‍स से इस्‍तीफा देकर प्रजासत्‍ता में संपादक बने सुशील दुबे

वरिष्‍ठ पत्रकार एवं पीपुल्‍स समाचार, इंदौर में समाचार संपादक के पद पर कार्यरत सुशील दुबे ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे अब नए प्रकाशित होने वाले दैनिक अखबार प्रजासत्‍ता के साथ जुड़ गए हैं. उन्‍हें अखबार का संपादक बनाया गया है. वे 20 फरवरी को अपनी नई जिम्‍मेदारी संभाल लेंगे. भाषा पर गहरी पकड़ रखने वाले सुशील दुबे ने पत्रकारों की लंबी फौज तैयार की है, जो तमाम अखबारों में वरिष्‍ठ पदों पर कार्यरत हैं.

पीपुल्‍स समाचार, इंदौर : रमन रावल बने नए आरई, प्रबंधन से नाराज यूनिट हेड छुट्टी पर

: इस बार पत्रकारों को दीपावली पर नहीं मिली मिठाई : वरिष्‍ठ पत्रकार रमन रावल को पीपुल्‍स समाचार, इंदौर का स्‍थानीय संपादक बना दिया गया है. ग्रुप एडिटर एनके सिंह से विवाद के बाद स्‍थानीय संपादक प्रवीण खारीवाल ने इस्‍तीफा दे दिया था, तभी से यह पद खाली चल रहा था और अस्‍थाई रूप से राधेश्‍याम धामू इसकी जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे. पीपुल्‍स समाचार ज्‍वाइन करने से पहले रमन रावल चौथा संसार में संपादक के पद पर कार्यरत थे. रमन रावल पिछले तैंतीस साल से इंदौर में ही पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्‍कर में सीनियर पदों पर रहे. भास्‍कर टीवी के प्रधान संपादक रहे. नई दुनिया में भी वरिष्‍ठ पदों पर काम कर चुके हैं.